Shantikunj Haridwar | हरिद्वार में रहने की सुविधा निशुल्क

Shantikunj Ashram Haridwar

शांतिकुंज आश्रम, हरिद्वार के सबसे प्रमुख दर्शनीय स्थलों मे से एक है | यहाँ पर गायत्री परिवार द्वारा सभी भक्तो और साधको के लिए निशुल्क रहने और खाने की उत्तम व्यवस्था के सारे इंतजाम है| इस विडियो के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी साझा करने का प्रयास किया गया है|

Shantikunj Haridwar Famous Ashram in India

शांतिकुंज के सबसे पवित्र स्थान की सदस्यों कि गुरु जी और माता जी का समाधि स्थल जिसे प्रखर-प्रज्ञा और सबल-श्रद्धा के नाम से जाना जाता है | आप इस स्थान पर जरूर आए कुछ देर यहां पर बैठकर ध्यान करें, यकीन मानिए आपको इस स्थान से इतनी सात्विक एनर्जी का एहसास होगा जितनी कि आपने कभी भी महसूस नहीं कि होगी |

शांतिकुंज में रहने के लिए क्या करना होगा?

 

1. Why is Shantikunj famous?

शांतिकुंज प्राचीन भारतीय विरासत के आलोक में नैतिक-आध्यात्मिक उत्थान के लिए युग निर्माण योजना (युग के पुनर्निर्माण के लिए आंदोलन) के वैश्विक आंदोलन के एक अद्वितीय केंद्र और फव्वारा-प्रमुख के रूप में उभरा है। सभी धर्मों और संबंधों के आगंतुक पूरे वर्ष अपने आध्यात्मिक उत्थान के लिए इस पवित्र केंद्र की यात्रा करते हैं।

शांतिकुंज द्वारा निभाई गई सबसे महत्वपूर्ण भूमिका नैतिक, सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों की बहाली, विभिन्न धर्मों और संप्रदायों को एक सामान्य विचार प्रक्रिया में एकीकृत करने और युवाओं की ऊर्जा को चैनलाइज़ करने के लिए कई प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने में है।

हरिद्वार में यह हर की पौड़ी के बाद कोई दूसरा सबसे प्रसिद्ध स्थान है जहां पर आना कोई भी श्रद्धालु नहीं भूलता है तो वह है, शांतिकुंज आश्रम जी हां दोस्तों यहां पर आपको रहने से लेकर खाने से लेकर सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध है जो कि निशुल्क है |

इसे भी पढ़े : सफलता के 10 सूत्र

Shantikunj Haridwar Famous Ashram in India
Shantikunj Haridwar Famous Ashram in India

2. How to reach in Shantikunj Haridwar?

हरिद्वार रेलवे स्टेशन से लगभग 6 किमी की दूरी पर स्थित, शांतिकुंज सड़क, रेल और हवाई संपर्क के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। एक बार रेलवे स्टेशन/बस स्टैंड पर उतरने के बाद, आप या तो प्रति व्यक्ति 15/- पर साझा ऑटो ले सकते हैं या 120/- के आसपास एक पूर्ण ऑटो रिक्शा ले सकते हैं।

यह बिल्कुल दिल्ली-ऋषिकेश हाईवे पर स्थित है।

Shantikunj Nearest Airport– निकटतम हवाई अड्डा:
जॉली ग्रांट (देहरादून) निकटतम हवाई अड्डा शांतिकुंज से 30 किलोमीटर से कम दूर है। भारत के सभी बड़े शहरों से इसकी अच्छी कनेक्टिविटी है। हवाई टिकट बुक करते समय देहरादून चुनें।

3. How can I stay in Shantikunj Haridwar?

यहां पर रजिस्ट्रेशन कराने की प्रोसेस क्या है? :- मित्रो Shantikunj Ashram Haridwar मे रुकने, शिवर मे शामिल होने तथा यहा आजीवन रहकर सेवा करने के लिए आप दो तरह से आवेदन कर सकते है :-

शांतिकुंज हरिद्वार रजिस्ट्रेशन | Offline-Online Process

Offline Process :
दोस्तो यहा पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको स्वागत कक्ष पर पाहुचना होगा, यहां पर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको अपने आने का कारण और आप कहां से आए साड़ी संबंधित जानकारियां भरनी पड़ती है |

उसके बाद आप जो भी डोक्यूमेंट्स आईडी प्रूफ बगैर यहां पर प्रस्तुत करेंगे जैसे आधार कार्ड वगैरह तो उसका वेरिफिकेशन किया जाएगा और उस वेरिफिकेशन के आधार पर आपकी जानकारी यदि सही पाई जाती है तो आपको यहां रुकने व्यवस्था भी सुनिश्चित कर दी जाती है |

आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड वगैरह आपकी जो भी आइडेंटी है वह पूरी यहां पर शैक्षणिक योग्यता के साथ पूरी भरनी पड़ेगी और यहां पर आपको आपके साथ यदि और भी श्रद्धालु लोग जो यहां पर रुकेंगे उनकी पूरी डिटेल आपको पीछे यहां पर जमा करनी है|

Also Read: Chanakya Niti In Hindi-सफलता के 10 सूत्र

Online Process :
दोस्तो online process के लिए आपको शांतिकुंज की official website मे जा कर आवेदन करना होगा| इसकी भी पूरी प्रकिया मे आपको share कर रहा हू, जो की इस प्रकार है-

सर्वप्रथम आपको नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करना है :-

शांतिकुंज हरिद्वार शिविर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Click Here For Attending Shivir

इस लिंक पर क्लिक करते ही आप शांतिकुंज की वैबसाइट पर पहुच जाएगे, जहा आपको कुछ साधारण जानकारी भर कर यहा होने वाले शिविर के लिए आप आवेदन कर सकते है |

यदि आप सिर्फ घूमने के लिए यहाँ आना चाहते है, तो इस लिंक से आवेदन करे और यहाँ रहकर सनातन धर्म के प्रति अपने सेवा भाव को पूरा करें

Click Here For Visit Shantikuj Ashram 

4. How to get food in Shantikunj? भोजन की क्या वयवस्था है?

हरिद्वार में रहने की सुविधा निशुल्क! यहां पर पूर्णता निशुल्क भोजन आपको मिलता है | यहां पर आप प्रसाद ग्रहण करने का भी टाइम देख सकते हैं जो कि सुबह और शाम दोनों समय पर उपलब्ध होता है|

आपको यहां पर प्लेट और ग्लास उपलब्ध मिल जाएगे जैसा कि शांतिकुंज सेवा सदन है इसलिए आपको यहां से प्लेट वगैरह ग्लास वगैरह अपनी इच्छा अनुसार यहां से उठा सकते हैं और उठाने के बाद यहां पर वाशिग एरिया है जहां पर आपको स्वयं इसको खाने से पहले धोना है और जब आप खाना खा चुके होंगे तब भी आपको पूर्णतया ग्लास वगैरह को धोखे यहां पर व्यवस्थित रखना है जितने भी यहां पर श्रद्धा दुकान है वह स्वयं सेवा का उपयोग करते हैं|

इसे भी पढ़े : दयालु हाथी और मतलबी दोस्त की कहानी

यहा जलपान गृह की टाइमिंग सुबह 11बजे से 2 बजे तक दोपहर और 6:30 से 8:00 बजे तक शाम का है तो समय का विशेष ध्यान रखें क्योंकि यदि आप समय का विशेष ध्यान नहीं रखेंगे तो हो सकता है कि आप इसका लाभ नहीं उठा पाएंगे

यहां आपको कूपन लेना पड़ेगा जिसका जो रेट प्राइस है वह यहां पर मेंशन है आप उसके आधार पर यहां से कुछ भी चीज खरीद सकते हैं |हरिद्वार में रहने की सुविधा निशुल्क

5. Most Visited Place in Shantikunj Haridwar?

  1. Yagya shala (Yagya Performed Everyday)
  2. Gayatri Mata Temple
  3. Akhand Deep
  4. Devatma Himalaya Temple
  5. Research on scientific spirituality
  6. Course Programs and Training Sessions – Shivir
  7. Rich Literary heritage
  8. Network of Shantikunj
  9. Book Stall (Enlightening Literature)
  10. Temples of Ancient Rishis (Saints)
  11. Haritima Devalaya
  12. Exhibition of the Divine Culture
  13. Hospital & Dispensaries

6. Where can you donate in Shantikunj?

दोस्तों यह अंश दान अन्नदान काउंटर है जो कि आपको यह पूरे आश्रम के अंदर काफी जगह पर मिल जाएगा वैसे यहां पर किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं है कि आपको अनुदान देना ही है, पर यदि आप यहां पर रुकते हैं और आपको यहां की व्यवस्थाएं अच्छी लगती हैं और आप देने में सक्षम है तो कृपया अनुदान जरूर कीजिए जितना भी आपसे हो सके |

इससे होगा यह कि जो व्यक्ति असमर्थ है यह देने में यह सुविधा का लाभ उठाने के लिए तो उनको भी इन सुविधाओं का लाभ निरंतर मिलता रहेगा |

7. How to done Sanskar Karm in Shantikunj?

यहाँ पर हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार जितने भी संस्कार होते हैं वह यहां पर आपको मिल जाएंगे और सबसे अच्छी बात यह दोस्तों यहां पर सारे संस्कार निशुल्क है| आपको यहां पर कोई भी पैसा खर्च नहीं करना होगा | आप पहले से भी यहाँ संस्कार के लिए आवेदन कर सकते है, जिसकी जानकारी आपको इस वैबसाइट पर मिल जाएगी |

8. Where can you get sleeping mattress? गद्दा और रज़ाई कहा से प्राप्त करेगे?

यहा पर गद्दा-रज़ाई आपको रूम मे नहीं मिलेगे, इसके लिए आपको बिल्डिंग से नीचे उतर कर गद्दा-रज़ाई भवन जाना होगा| जहा से आपको प्रति व्यक्ति 100 रुपए की सुरक्षा राशि जमा करने पर मिल जाएगी| यहां से आपको रजाई और गंदा जितनी भी लगे उसके लिए फॉर्म भरना होगा |

यहां पर आपको स्वयंसेवा करनी पड़ेगी, अर्थार्थ आपको रूम तक खुद ये गद्दा-रज़ाई ले जाना होगा | जिसे जब आप वापिस जमा करेंगे तो प्रति गद्दा 5 रुपए काट कर बाकी पैसे आपको वापिस मिल जायेगा |

9.Where to deposit valuables things? कीमती वस्तुए कहा पर जमा करें?

यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से आपको कुछ आवश्यक सूचनाएं भी मिल जाएंगे जैसे कि यदि आपके पास कुछ कीमती सामान वगैरह जैसे लैपटॉप कैमरा मोबाइल तो उसे आपको यदि सुरक्षा के दृष्टि से चाहे तो कंट्रोल रूम में भी जमा करा सकते हैं जो कि पूरी तरीके से निशुल्क है | हरिद्वार में रहने की सुविधा निशुल्क

10. Shantikunj Ashram Address?

Shantikunj Haridwar Contact Details For India :
Gayatri Teerth Shantikunj, Haridwar,
Uttaranchal, India – 249411

शांतिकुंज हरिद्वार फोन नंबर | Shantikunj Haridwar Contact Number

Phone no : 91-1334- 260602, 260403, 260309, 261955, 261485
E-mail : shantikunj@awgp.org

Shantikunj Haridwar Famous Ashram in India Faq:

 

जय गुरुदेव मित्रो आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा हो तो कृपया कर इसे ज्यादा से ज्यादा share करें, तथा आपके और भी कोई प्रश्न हो तो अवश्य कमेंट करें |

Leave a Comment