एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर दोस्त की हत्या किए उसके 300 टुकड़े ?

एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर दोस्त की हत्या कर दी उसके 300 टुकड़े किए?  और उसकी लाश के सामने संबंध बनाए मुंबई फिल्म इंडस्ट्री की सरजमी पर जो हुआ है वह रूह कंपा देगा | बॉलीवुड फिल्मों में काम करने पहुंची एक जानी-मानी एक्ट्रेस ने जो किया है उसने फिल्म इंडस्ट्री पर एक बड़ा धब्बा लगा दिया है|

एक्ट्रेस मारिया मोनिका मुंबई में काम की तलाश में पहुंची थी यहां उनकी मुलाकात एकता कपूर के प्रोडक्शन बालाजी में काम करने वाले नीरज ग्रोवर से हुई| नीरज फिल्मों के लिए कास्टिंग का काम करता था| मारिया ने नीरज से फिल्मों में काम दिलाने की मदद मांगी नीरज ने मदद का दिलासा दिया नीरज पहली मुलाकात में मारिया को पसंद करने लगा|

Actress Maria Monica Killed Her Friend Neeraj Grover:

मारिया के पास मुंबई में कोई ठिकाना नहीं था, इसलिए नीरज ने मारिया को अपने घर में जगह दी| मारिया का पहले से लेफ्टिनेंट जोरम मैथ्यू से अफेयर चल रहा था| दोनों की सगाई होने वाली थी मारिया ने कन्नड़ फिल्म जूट में लीड रोल निभाया था और यहीं से वह फेमस हो गई थी|

बड़ी हीरोइन बनने और काम मिल का ख्वाब देखने वाली मारिया ने नीरज को यह बताना जरूरी नहीं समझा कि वह पहले से ही रिलेशनशिप में है| मारिया ठीक से हिंदी नहीं बोल पा रही थी इसलिए वह ऑडिशन में सिलेक्ट नहीं होती थी|

maria murder case mumbai

मारिया का दिल ना दुखे इसलिए नीरज ने उसे कभी यह बात नहीं बताई करीब एक हफ्ते तक नीरज के साथ लिविन में रहने के बाद मारिया ने मलाड के धीरज अपार्टमेंट का फ्लैट नंबर 201 किराए पर ले लिया| नीरज मारिया को शिफ्ट कराने के लिए गया और फिर कभी वापस नहीं लौटा अगले दिन जब दोस्तों ने नीरज को फोन किया तो उसे मारिया ने उठाया और कहा कि वह शिफ्ट खतम कर रात के 1:30 बजे ही लौट गया था|

Neeraj Grover case: Maria Susairaj Released from Mumbai Jail

इधर सब परेशान हो गए नीरज का कोई पता नहीं चला जिसके बाद पुलिस में इसकी कंप्लेंट दर्ज की गई पुलिस ने नीरज का फोन जप्त कर उसकी तलाश शुरू की लेकिन कुछ नहीं मिला। कॉल रिकॉर्ड्स में सामने आया कि गुमशुदा होने वाले दिन नीरज के फोन पर एक कॉल आया था जिसे चंद सेकंड के लिए रिसीव किया गया था|

मोबाइल नेटवर्क टावर के रिकॉर्ड मिलने के बाद पुलिस का पहला शक मारिया पर गया क्योंकि शिकायत से पहले तक नीरज का फोन मारिया के पास ही था| पुलिस ने मारिया को शक हुए बिना उसके खिलाफ छानबीन शुरू कर दी। जब मारिया के कॉल रिकॉर्ड्स निकाले गए तो नतीजे चौकाने वाले थे?

12 दिन के अंदर मारिया और उसके बॉयफ्रेंड जोरम मैथ्यू के बीच 1000 बार कॉल हुआ। यह कोई आम बात नहीं थी पुलिस का मारिया पर शक और पक्का हो गया। जब मारिया की बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ की गई तो उसने चौका देने वाला खुलासा किया?

सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि उसने मारिया और उसके बॉयफ्रेंड मैथ्यू को बैग में कुछ भारी सामान ले जाते हुए देखा है। इस बात से पुलिस का शक यकीन में बदल गया। सबूत इकट्ठा करते ही पुलिस ने मारिया को गिरफ्तार किया| मारिया ने इवाले जुर्म कबूल कर लिया और उसने बताया कि नीरज की हत्या कर दी गई है |उसने नीरज को शिफ्टिंग में मदद करने के लिए बुलाया था

Maria Murder Case Mumbai: दोनों घर में क्वालिटी टाइम बिता रहे थे तभी अचानक मारिया का बॉयफ्रेंड जोरम वहां आ गया नीरज को देखकर उसने अपना आपा खो दिया उसने नीरज को देखते ही पीटना शुरू कर दिया और किचन से चाकू लाकर उसे मार दिया नीरज की मौत होते ही मारिया ने झटपट कमरे की सफाई की खून खून को साफ किया चादर परदे बदले और डेड बॉडी से खून पूरी तरह साफ कर दिया कुछ घंटे तक नीरज की लाश उसके कमरे में रही|

इस दौरान मारिया और जोरम ने कई बार उस कमरे में संबंध बनाए जहां लाश पड़ी हुई थी कुछ समय बाद दोनों नजदीकी शॉपिंग मॉल गए जहां से उन्होंने पॉलीबैग और धारदार चाकू खरीदे घर लौटकर दोनों ने मिलकर लाश के 300 टुकड़े किए शाम करीब 4:00 बजे दोनों सभी टुकड़ों को लेकर आमगांव की तरफ निकले रास्ते में पेट्रोल खरीदा और सुनसान जगह ढूंढकर लाश के टुकड़ों को आग के हवाले कर दिया|

एक हीरोइन कैसे कातिल बन गई इस मामले में मारिया को तीन और उसके बॉयफ्रेंड को 10 साल की सजा हुई है |

Leave a Comment